आज राज्य में कोरोना से एक भी मौत नहीं, 258 नए केस, 270 हुए ठीक

अहमदाबाद | राज्य में आज कोरोना के 258 मरीज सामने आए हैं और 270 ठीक होकर अपने घर लौट गए| आज राज्य में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई| वहीं राज्य के 10 जिलों में कोरोना का एक भी केस दर्ज नहीं हुआ| स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 45, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 41, सूरत कॉर्पोरेशन में 36, राजकोट कॉर्पोरेशन में 50, सूरत में 15, खेडा में 10, आणंद और वडोदरा में 8-8 समेत राज्यभर में 258 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए| इसी के साथ राज्य में कोरोना केसों की कुल संख्या 266821 पर पहुंच गई| शनिवार को अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 53, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 39, सूरत कॉर्पोरेशन में 50, राजकोट कॉर्पोरेशन में 23, सूरत में 3, खेडा में 7 और वडोदरा में 9 समेत राज्य में 270 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया| राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने का दर 97.72 प्रतिशत पर पहुंच गया है| राज्य में अब तक 260745 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं| राहत बात यह है कि राज्य में आज कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई| राज्य में कोरोना अब तक 4404 लोगों को निगल चुका है| शनिवार को अहमदाबाद, अरवल्ली, बनासकांठा, भावनगर, डांग, जामनगर, पाटन, पोरबंदर, सुरेन्द्रनगर और तापी समेत 10 जिलों में कोरोना का एक भी केस दर्ज नहीं हुआ| फिलहाल राज्य में कोरोना के 1672 सक्रिय मरीज हैं| जिसमें 1643 स्टेबल हैं और 29 मरीज वेन्टीलेटर पर हैं| दूसरी ओर राज्य में अब तक 812333 लोगों को कोरोना का पहला और 51236 लोगों को दूसरा टीका लगाया जा चुका है|
 

Leave a Reply