आट्या-पाट्या स्पर्धा : आनंद और मॉं उमिया स्कूल को ख‍िताब 

इन्दौर । जिला स्तरीय अंतर्विद्यालयीन आट्या-पाट्या स्पर्धा के अंडर-19 बालक वर्ग में आनंद हा.से. स्कूल और बालिका वर्ग मॉं उमिया पाटीदार कन्या विद्यालय ने ख‍िताबी सफलता अर्जित की। 
शा. नूतन उ.मा. विद्यालय द्वारा चिमन बाग मैदान आयोजित इस स्पर्धा के अंडर-19 बालक वर्ग में आनंद हा.से. स्कूल ने प्राईम ऐकडमी को 2-0 से तथा बालिका वर्ग में मां उमिया पाटीदार कन्या विद्यालय ने एमवीन ऐकडमी को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
इसके पूर्व खेले गए सेमीफाइनल में बालक वर्ग में प्राइम ऐकडमी ने एम वीन ऐकडमी  को 2-0 से तथा आनंद हा. से. स्कूल ने विद्या भवन पब्लिक स्कूल को 2-0 से हराया। बालिका वर्ग सेमी फाइनल में मां उमिया पाटीदार कन्या विद्यालय ने आनंद हा.से. स्कूल को 2-0 से तथा एम वीन ऐकडमी ने विद्या भवन पब्लिक स्कूल को 2-0 से हराया।
बालक वर्ग में आनंद हा. से. स्कूल से कर्तव्य भावसार एवं प्रतीक यादव ने आक्रमण में तथा मोहित साहू एवं शिवम धव ने संरक्षण में, प्राइम ऐकडमी से प्रेम चौधरी ने आक्रमण में तथा पवन चौधरी ने संरक्षण में सराहनीय प्रदर्शन किया। बालिका वर्ग में मां उमिया पाटीदार कन्या विद्यालय से खुशी पाटीदार एवं कोमल पाटीदार ने आक्रमण में तथा संध्या पाटीदार एवं दीक्षा यादव ने संरक्षण में, एम वीन ऐकडमी से गरिमा सूर्यवंशी ने आक्रमण में तथा पाखी नरवरे  ने संरक्षण में सराहनीय प्रदर्शन किया। विजेताओं को मनोज खोपकर (प्राचार्य ,शा. नूतन उ. मा. विद्यालय) ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मयूरी वर्मा, कीर्ति दीप, कपिल पानसे, श्रीकांत अठवाल, समीर चौरसिया उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अतुल कुशवाह ने किया तथा आभार प्रदर्शन नमन शर्मा ने माना।

Leave a Reply