आतंकियों पर फायरिंग कर रही सेना पर भीड़ ने किया पथराव, 17 घायल

श्रीनगर । कश्मीर घाटी में आतंकियों से सामना कर रही सेना पर भीड़ द्वारा पथराव किए जाने को दौरान डेढ़ दर्जन नागरिक हताहत हो गए। यहां दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादी मारे गए। इसमें एक आतंकी के पाकिस्तानी होने का संदेह है। आतंकियों पर फायरिंग के दौरान भीड़ ने सेना पर पथराव किया। इसमें 17 नागरिकों के घायल होने की खबर है। जानकारी के अनुसार, पथराव कर रहे युवकों ने हाजीन पायीन गांव में चार आतंकवादियों के मारे जाने वाली जगह के पास सुरक्षाबलों पर पथराव किया। सुरक्षाबलों को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैसे के गोले छोड़ने पड़े। पुलिस ने नागरिकों को मुठभेड़ स्थल सुरक्षित घोषित होने तक वहां नहीं जाने की सलाह दी है, क्योंकि वहां छुपी हुई विस्फोटक सामग्री हो सकती है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलवामा के हंजन इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने सुबह में इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाश अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि जब सुरक्षाबल तलाशी में लगे थे, तो वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें चार आतंकवादी मारे गए। 
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान मुजम्मिल अहमद डार, वसीम अकरम वानी और मुजम्मिल नजीर भट के तौर पर हुई। सभी आतंकी पुलवामा के रहने वाले थे। मुठभेड़ स्थल से हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई है। एक आतंकी को पाकिस्तानी बताया जा रहा है। उन्होंने बताया, सभी आतंकी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। आर्मी बेस कैंप और आम लोगों पर हमले सहित कई आतंकी वारदात के सिलसिले में उनकी तलाश थी। मुठभेड़ स्थल से राइफल सहित हथियार और कारतूस मिले। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में शनिवार को सेना ने एक अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद की खेप बरामद कर बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने एक बयान में कहा, सुबह सैन्य खुफिया विभाग से मिली जानकारी के आधार पर सेना ब्रिगेड सांबा और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कठुआ जिले के बिल्लावाड़ ब्लॉक के गलक में एक संयुक्त अभियान शुरू किया।

Leave a Reply