आनर किलिंग: लड़के साथ दिखी लड़की परिजनों ने दी मौत की सजा
गोहाना में एक बार फिर से आनर किलिंग का मामला सामने आया है. जिला सोनीपत के गोहाना सदर पुलिस थाना में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसके शव को जलाने की शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद गांव महमूदपुर पहुंची.
पुलिस में युवक ने शिकायत दी कि साक्षी नाम की लड़की के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. रविवार को लड़की परिजनों ने उस युवक के साथदेख लिय. युवक ने आरोप लगाया कि उसे भी जान से मारने की धमकी भी दी गई.
युवक का आरोप है कि लड़की के परिवार वालों ने बीती देर रात उसकी हत्या कर उसके शव को शमशान में ले जा कर जला दिया. दोनों एक ही गांव के है जिसकी वजह से उनके परिवार वाले नाराज थे.
पुलिस ने युवक के बयान पर नाबालिग लड़की के माता पिता सहित तीन पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.