आम लोगों ने किया फुट ओवर ब्रिज का उद्धाटन, रेल मंत्री भी रहे मौजूद

एलफिंस्टन रोड स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का पुर्ननिर्माण होने के बाद मंगलवार को इसका उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन में खास बात यह रही कि इस बार किसी वीवीआईपी की जगह आम लोगों को उद्धाटन के लिए आमंत्रित किया गया। मुंबई में एलफिस्टन रोड स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज समेत तीन फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन हुआ। इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री पीयुष गोयल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे।


फूल बेचने वाले से कराया उद्धाटन

एलफिस्टन रोड स्टेशन ब्रिज का उद्धाटन एक फूल बेचने वाले युवक से कराया गया। दरअसल पश्चिमी साइड में फूलों का बाजार है और इस फुट ब्रिज पर फूल वालों की आवाजाही ज्यादा है। बता दें कि पिछले साल सितंबर में एलफिस्टन रोड पर भगदड़ के दौरान लगभग 24 लोगों की जान चली गई थी। इसमें एक फूल बेचने वाले का बेटा भी शामिल था। जांच के दौरान मौके पर मौजूद युवक ने बताया कि एक फूल बेचने वाले की टोकरी से फूल ब्रिज पर गिर गए थे। उसने चिल्लाकर लोगों को बताने की कोशिश की 'फूल गिर गया' लेकिन लोगों को सुनाई दिया 'पुल गिर गया' और लोगों में भगदड़ मच गई। जिस कारण यह हादसा हुआ था।


महिलाओं को भी दिया सम्मान

एलफिंस्टन रोड के अलावा कल्याण के पास अंबावली और करी रोड पर भी फुट ब्रिज का उद्घाटन किया गया। अबावली फुट ओवर ब्रिज का उद्धाटन महिलाओं ने किया। को वहीं करी रोड फुट ब्रिज के उद्धाटन को डब्बावालों को बुलाया गया। बता दें कि तीनों ब्रिज का निर्माण सेना ने किया है। एलफिंस्टन रोड पर हुए हादसे के बाद सेना को इस काम पर लगाया गया था। सेना ने काफी समय से लंबित पड़ी इन योजनाओं को तय वक्त से पहले पूरा कर लिया। 

Leave a Reply