आयोेग पदाधिकारियों ने आंगनवाड़़ी केन्द्र का निरीक्षण किया

आयोेग पदाधिकारियों ने आंगनवाड़़ी केन्द्र का निरीक्षण किया

केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं पर संतोष जताया

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोेग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन एवं माननीय सदस्य श्री सरबजीत सिंह मंगलवार को खण्डवा जिले के पुनासा के ग्राम उदयपुर रैय्यत पहुंचे। आपद्वय ने यहां आईसीडीएस केन्द्र क्र.01 आदर्श आंगनवाड़ी प्री-नर्सरी स्कूल का निरीक्षण किया। आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र का मुआयना कर आयोग पदाधिकारियों ने यहां गर्भवती एवं धात्री महिलाओं 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों तथा शालात्यागी विद्यार्थियों के लिये उपलब्ध सभी सुविधाओं और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। इस मौके पर जिला प्रशासन खण्डवा के अधिकारियों सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
इस केन्द्र में 18 गर्भवती महिलाएं, 09 धात्री महिलाएं, 0 से 6 वर्ष तक के 105 बच्चे तथा 11 से 14 वर्ष तक के 02 शालात्यागी बच्चे दर्ज हैं। आंगनवाडी केन्द्र में सभी व्यवस्थाएं सुचारू पायीं गयीं। केन्द्र में बच्चों को यहां सांझा चूल्हा योजना के अन्तर्गत मीनू अनुसार आहार दिया जाता है। यहां बच्चों को स्वच्छता और नैतिक शिक्षा भी दी जाती है। यहां प्रथम मंगलवार को गोद भराई, द्वितीय मंगलवार को अन्नप्राशन, तृतीय मंगलवार को जन्म दिवस और चतुर्थ मंगलवार को किशोरी दिवस कार्यक्रम मनाया जाता है।
आयोग पदाधिकारियों ने विभागीय अधिकारियों के अलावा आंगनवाडी केन्द्र में दर्ज महिलाओं और बच्चों से भी आत्मीय चर्चा की और यहां की व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया। सभी महिलाओं और बच्चों ने केन्द्र की व्यवस्थाओं को बेहद सराहा और प्रसन्नता व्यक्त की।

Leave a Reply