इंडोनेशिया में 6.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी
जकार्ता: इंडोनेशिया के पूर्वी सुम्बवा द्वीप समूह क्षेत्र में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। हालांकि भूकंप से नुकसान की रिपोर्ट नहीं है। अमरीकी भूगर्भ विभाग के अनुसार राबा शहर से 71 किलोमीटर दक्षिण में स्थित सुमबावा द्वीप समूह क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई। भूकंप के झटके बाली रिसोर्ट और द्वीप के आस पास के क्षेत्रों में भी महसूस किए गए। इंडोनेशिया के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो ने कहा कि भूकंप से किसी भी प्रकार के जान माल की नुकसान की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर पहले 6.4 बताई गई थी। भूकंप के बाद क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है।