झारखंडः कोयला खदान धंसने से 35 डंपर समेत 60 मजदूर दबे, 200 फीट गहरी माइनिंग चल रही थी

गोड्डा। झारखंड के एक कोयला खदान धंसने से करीब 60 मजदूर फंस गए है। गुरुवार शाम को गोड्डा जिले के ललमटिया इलाके के भोड़ाय गांव में खदान के धंसने के कारण गाड़ियों सहित कई मजदूर फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ, एसडीपीओ व थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। मजदूरों को बचाने के लिए रात भर बचाव और राहत कार्य जारी रहा।

200 फीट तक डीप माइनिंग

राजमहल ओपनकास्ट परियोजना की ललमटिया में गुरुवार रात 8 बजे मिट्‌टी धंसने से 35 से ज्यादा डंपर समेत 4 पे लोडर दब गए। इस घटना में 60 मजदूरों के दबने की आशंका है। ईस्टन कोल्ड फील्ड लिमिटेड (ईसीएल) के इस परियोजना में माइनिंग का काम महालक्ष्मी कंपनी की ओर से किया जा रहा था। खदान में 200 फीट तक डीप माइनिंग चल रही थी। हादसे के बाद पूरा मलबा ढह गया। इससे खदान के अंदर जाने का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया।

एनडीआरएफ की टीम पहुंची

मजदूरों की मदद के लिए पटना से एनडीआरफ की टीम झारखंड भेजी गई है जिसमें में 1 अधिकारी समेत 45 लोग शामिल है। मुख्यमंत्री रघुवर दास खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद पूरा मलबा ढह गया। इससे खदान के अंदर जाने का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया।

वहीं, गांववालों की मानें तो हादसे के समय खदान में करीब 40 लोग काम कर रहे थे। फिलहाल 2 लोगों को बचाए जाने की खबर है। घायलों को ऊर्जानगर अस्पताल ले जाया गया है।

Leave a Reply