इंदौर में इलाज के दौरान हुई पुलिसकर्मी की मौत

इंदौर । इंदौर के संयोगितागंज थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक कुंवर सिंह खरते का इलाज के दौरान निजी अस्पताल में निधन हो गया है। बताया गया कि खरते को लॉकडाउन ड्यूटी के दौरान थाने पर ही हार्ट अटैक आया था। ड्यूटी पर ही बिगड़ती हालत को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने तत्काल उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। पिछले कुछ समय से उनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा था लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था। हालांकि इस दौरान चिकित्स्कों ने ऐंजियोप्लास्टी भी की थी। मगर, सफल ऐंजियोप्लास्टी के बाद भी उनका शुगर लेवल निरंतर बढ़ रहा था। शुगर लेवल बढ़ने की वजह से पिछले दो दिनों से वे वेंटीलेटर पर थे और उनकी मौत हो गई। इंदौर पुलिस अधीक्षक युसूफ कुरैशी ने कहा कि संयोगितागंज थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक कुंवर सिंह खरते को बीते दिनों हार्ट अटैक आया था। उनका लगातार उपचार चल रहा था। वह निरंतर वरिष्ठ चिकित्स्क और अस्पताल प्रबधन के सम्पर्क में भी थे, लेकिन उनके शुगर लेवल में सुधार नहीं हो सका। इसके बाद उनके शरीर के कई महत्वपूर्ण अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।

Leave a Reply