इंदौर में मास्क ना पहनने पर पलिस ने रिक्शा चालक को बेरहमी से पीटा, बेटा गिड़गिड़ाता रहा

इंदौर में मास्क ना पहनने पर पलिस ने रिक्शा चालक को बेरहमी से पीटा, बेटा गिड़गिड़ाता रहा

आयोग ने आईजी इंदौर से दो सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

इंदौर शहर के परदेशीपुरा इलाके में बीते मंगलवार को मास्क न लगाने की बात पर दो पुलिस जवानों ने एक आॅटो रिक्शा चालक कृष्णकांत को रोका और कार्रवाई की, तो विवाद हो गया। जवानों ने उसे घेरकर सड़क पर पटका और बेरहमी से पीट दिया। इस दौरान उसका 11 साल का बेटा अपने पिता को छोड़ देने के लिये गिड़गिड़ाता रहा। फिर भी दोनों जवान नहीं माने। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने दोनों जवानों को सस्पेंड कर एसपी आॅफिस, इन्दौर में अटैच कर दिया है। वहीं सीएसपी परदेशीपुरा को मामले की जांच सौंपी है।

इस मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन ने पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर से दो सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

इन्दौर पुलिस के मुताबिक, कृष्णकांत स्मैक का नशा करता है। उसके खिलाफ अपने ही परिवार के लोगों पर चाकू से हमला करने के दो केस हैं। कृष्णकांत को धारा 110 के तहत कार्रवाई कर छोड दिया गया है।

Leave a Reply