इन्दौर में तीन नये बस स्टैण्ड के साथ ही चार मुख्य मार्ग भी बनाए जायेंगे 

इन्दौर । कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव की अध्यक्षता में आज स्मार्ट सिटी ऑफिस सभा कक्ष में नगर विकास विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने कहा कि नगर के विकास के लिए मास्टर प्लान लागू किया जाये। नगर में प्रदूषण कम करने के लिए बैटरी संचालित बस और ई-रिक्शा को बढ़ावा दिया जाये। एआईसीटीएसएल की बसों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को मल्टीपरपज स्मार्ट कार्ड जारी किये जाये।
बैठक में निर्णय लिया गया कि इंदौर नगर में विजय नगर, कुमेड़ी और नायता मुण्डला में तीन नये बस स्टैण्ड बनाये जायेंगे। इसी प्रकार नगर निगम और इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा नगर में मास्टर प्लान के तहत एमआर-3, एमआर-5, एमआर-7, एमआर-9 और एमआर-11 चार नई अत्याधुनिक सड़कें बनाई जायेगी। शहर में बसों के दबाव को कम करने के लिए शहर के बाहर बस स्टैण्ड बनाये जायेंगे। इंदौर वायर कंपनी से बड़ा बागड़दा तक 7.6 किलामीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा एमआर-5 रोड बनाया जायेगा।
बैठक में नगर निगम कमिश्नर आशीष सिंह ने बताया कि स्वच्छता मिशन के तहत नगर के कायाकल्प का अभियान जारी है। पुराने सीवरेज और वाटर लाइन को बदलकर नई सीवरेज और वाटर लाइन बिछाई जा रही है। एक साल में यह काम पूरा हो जायेगा। नगर में बाहर की तरफ मेजर रोड बनाये जा रहें हैं। बैठक में सीईओ आईडीए विवेक श्रोत्रिय ने बताया कि आईडीए द्वारा नई कॉलोनियां विकसित की जा रही हैं। मेजर रोड से अतिक्रमण हटाये जा रहे हैं।
बैठक में अपर कलेक्टर सुश्री भाव्या मित्तल, नगर निगम तथा इंदौर विकास प्राधिकरण के इंजीनियर मौजूद थे।

Leave a Reply