इसे सिर्फ तोप समझने की गलती कर बैठे लोग, नीचे छिपी थी कुछ और सच्चाई

रूस के व्लादिवोस्तोक शहर से कुछ किलोमीटर दूर कुछ ट्रेवलर्स की नजर एक अजीबोगरीब चीज पर पड़ी। इन्होंने इस चीज को देखकर इसे सिर्फ तोप समझने की गलती कर दी। जब इन लोगों ने तोप को पास जाकर देखने का फैसला किया तो सच जानकर वे हैरान हर गए। आखिर क्या था इसके नीचे…



-तोप को करीब से देखने पर पता चला कि उसके नीचे एक पूरा का पूरा किला था। उन्हें ऐसी ही और तोपें दिखाई दीं जो किले के ऊपर स्थित थीं। किले का आधा हिस्सा जमीन के नीचे था। जब इन लोगों से इसके बारे में छानबीन शुरू की तो पता चला कि ये किला किसी राजा महाराजा का नहीं बल्कि रूसी सेना का था, जिसे 19वीं शताब्दी में जापान के हमलों को नाकाम करने के लिए बनाया गया था।


साथ बने थे और कई किले


– व्लादिवोस्तोक में ये अकेला किला नहीं था। इससे सटे हुए कई दर्जनों किलेनुमा मिलिट्री बेस ट्रेवलर्स ने यहां देखे, जो इस शहर से लेकर पीटर आयलैंड तक फैले थे।


1923 में बंद किया गया था ये मिलिट्री बेस


– रूसी सेना के इस बेस को 1923 में बंद कर दिया गया। इसके बाद 1930 में यहां कुछ और तोपें लगाई गईं थीं, लेकिन इन्हें रूसी सेना ने कभी इस्तेमाल नहीं किया और तब से ये वीरान पड़ा है। जब ट्रेवलर्स ने इसके अंदर देखा तो उनके होश उड़ गए। यहां आज भी जंग के दौरान इस्तेमाल की गई काफी चीजें मौजूद थीं।


Leave a Reply