ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में टॉप 50 के लिए 200 रिफॉर्म्स करेगी सरकार

मुंबई.सरकार वर्ल्ड 200 से ज्यादा रिफॉर्म्स पर काम कर रही है, जिनकी बदौलत ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में इंडिया टॉप 50 पोजिशन में आ सके। डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन (DIIP) के सेक्रेटरी रमेश अभिषेक ने कहा- हमने इस साल 122 रिफॉर्म्स किए हैं और वर्ल्ड बैंक के साथ इन्हें मान्यता देने के लिए काम कर रहे हैं। हम इसी साल ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए 90 और सुधार करेंगे।" बता दें कि वर्ल्ड बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स में भारत 30 पायदान उछलकर 100th पोजिशन पर आ गया है। फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने मंगलवार को खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस रिपोर्ट के बारे में बताया।

बिजनेस क्लाइमेट पर लिया जा रहा है फीडबैक

– अभिषेक ने CII इन्वेस्ट नॉर्थ कॉन्क्लेव के मौके पर कहा, "वर्ल्ड बैंक रैंकिंग में 30 पायदान ऊपर आना बेहद प्रशंसनीय है। अब हमारा लक्ष्य टॉप-50 कंट्रीज के ब्रैकेट में आना है। हम इस सिलसिले में लगातार मीटिंग कर रहे हैं और स्टेक होल्डर्स से भी सरकार के सुधारों पर फीडबैक ले रहे हैं।"

GST पर वर्ल्ड बैंक ने क्या कहा?

– अभिषेक के मुताबिक, "फीडबैक लेने से हमें काफी मदद मिली है। इस बार हम स्टेक होल्डर्स से फीडबैक लेने पर ही फोकस कर रहे हैं। इससे जुड़ी हर मिनिस्ट्री यही काम कर रही है। वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में ये कहा गया है कि GST एक अहम सुधार है और उम्मीद है कि अगले साल देश की रैंकिंग पर इसका पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा।"

राज्यों से कैसा सपोर्ट चाहती है सरकार?

"राज्य कमजोर इन्फ्रास्ट्रक्चर और मुश्किल लेबर पॉलिसीज के मुद्दों को उठाएं, ताकि उन्हें ज्यादा कॉम्पिटीटिव बनाया जा सके। फिक्स्ड टर्म इम्प्लॉयमेंट और स्किलिंग पॉलिसीज पर फोकस करने की जरूरत है। हमारी सरकार ने ऐसा कपड़े के सेक्टर में ऐसा किया है और हम इसी तरह की पॉलिसी लेदर और फुटवेयर सेक्टर में अपनाने जा रहे हैं।"

भारत किन सेक्टर्स में आगे है?

– वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स में भारत पूरी दुनिया में रैंकिंग में सबसे ज्यादा सुधार करने वाला देश है।

– भारत अकेला ऐसा ब्रिक्स देश है, जो टैक्स भरने के मामले में टॉप परफॉर्मर है। टैक्स पेइंग इंडेक्स में 53 रैंकिंग का सुधार किया है। अब 119th पोजिशन पर है।

– लोन हासिल करने की रैकिंग में इंडिया 15 पायदान ऊपर आया है। इंडिया की पोजिशन इस इंडेक्स में 44th से 29th हो गई है।

किन सेक्टर्स मेें रैंकिंग गिरी?

– प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के मामले में भारत 16th पोजिशन नीचे आया है। ओवरसीज ट्रेडिंग में भी गिरावट देखी गई है।

– स्टार्टिंग ऑफ बिजनेस इंडेक्स में भी 1 पोजिशन की गिरावट है। पहले भारत इसमें 155th पोजिशन पर था और अब रैंकिंग 156th है।

Leave a Reply