उत्तर कोरियाई नेता पर उन्माद सवार है: अमेरिका

संयुक्त राष्ट्र
उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर अमेरिका समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निकी हेली ने एबीसी न्यूज से बातचीत में कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन पर उन्माद सवार है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से उत्तर कोरिया के खिलाफ और ज्यादा सख्त प्रतिबंध लगाने के लिए सभी देशों से अपील की। निकी ने कहा कि अमेरिका उत्तर कोरिया पर 'शिकंजा कसना' जारी रखेगा।

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निकी हेली ने ट्वीट किया कि उत्तर कोरिया के इस कदम का कोई औचित्य नहीं है। हेली ने कहा कि यह एक वास्तविक खतरा है। वहीं NATO की प्रवक्ता ओना लंगेस्कु ने उत्तर कोरिया के कदम को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन करार दिया है। पिछले दो सप्ताह में उत्तर कोरिया की तरफ से किया गया यह दूसरा मिसाइल परीक्षण था।

यूरोपीय यूनियन ने भी उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण की आलोचना की है। EU की प्रवक्ता मजा कोसिजैनकिक ने इसे अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में तनाव भड़केगा।

अमेरिका और जापान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की आपातकालीन बैठक बुलाने की मांग की है। UNSC की बैठक को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है जो मंगलवार दोपहर को हो सकती है। दरअसल उत्तर कोरिया ने रविवार को एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था जिसे दक्षिण कोरिया के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मून जे इन के लिए चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। इन एक उदारवादी हैं और वह उत्तर कोरिया के साथ तनाव कम करना चाहते हैं।

Leave a Reply