उदयपुर में ‘ठगी’ के कॉल सेंटर पर छापा, 24 लोग गिरफ्तार, 50 कंप्यूटर जब्त

उदयपुर की भूपालपुरा थाना पुलिस में रविवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने एक कॉल सेंटर पर दबिश देकर अमेरिकन लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. कॉल सेंटर से 24 लोगों को गिरफ्तार बड़ी संख्या में कम्प्यूटर और मोबाइल जब्त किए गए हैं.
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बीएन कॉलेज के सामने स्थित एक फर्जी कॉल सेंटर पर चलाया जा रहा है. वहां अमेरिकन लोगों से ठगी करने का काम किया जा रहा है. इस पर पुलिस ने देर रात कॉल सेंटर पर छापा मारा. वहां कई लड़के और लड़कियां कॉल सेंटर के मार्फत अमेरिकन लोगों को झांसे में लेने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने मौके से 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. कॉल सेंटर से 50 कंप्यूटर, 27 मोबाइल और कई आईडी प्रूफ भी जप्त किए गए हैं.

तीन संचालक और कुछ युवतियां मौके से फरार
पुलिस की कार्रवाई से कॉल सेंटर में हड़कंप मच गया. इस दौरान कॉल सेंटर के तीन संचालक और कुछ युवतियां मौके से फरार होने में सफल हो गए. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों से भी पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
 

Leave a Reply