उफान पर गोदावरी नदी , कई मंदिर डूबे

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में लगातार बारिश हो रही से गोदावरी नदी उफान पर है। इतना ही नहीं नदी पर बना बांध भी ओवर फ्लो हो गया है,जिससे नदी के किनारों पर बने कई मंदिर डूब गए हैं। फिलहाल आसपास बसे लोगों को अलर्ट रहने और सुरक्षित जगह पर जाने की सलाह दी गई है। बता दें कि भारत मौसम विभाग ने सोमवार को ही महाराष्ट्र, ओडिशा और उत्तर गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई थी। भारी बारिश वाले इलाकों में पुणे, कोल्हापुर, सतारा और नासिक, जलगांव, धुले, औरंगाबाद, परभणी, हिंगोली, नांदेड, लातुर, उस्मानाबाद और जालना शामिल हैं। राज्‍य आपदा अभियान केंद्र के अधिकारियों ने अनुसार महाराष्ट्र के नासिक क्षेत्र में बीते 4 दिन से भारी बारिश हो रही। इसके कारण गंगापुर बांध में पानी कुल भंडारण क्षमता का 74 फीसदी हो गया है। उन्होंने गोदावरी नदी के किनारे रहने वाले लोगों को भी सतर्क कर दिया गया है। महाराष्‍ट्र के ठाणे में भी मुरबद और कल्याण के बीच एक नदी पुल रविवार तड़के भारी बारिश के बीच बह गया था। 

Leave a Reply