उमस भरी गर्मी से हाल बेहाल- बारिश का इंतजार

ग्वालियर   । जुलाई माह के पहले सप्ताह में हुई बारिश के बाद मानसून सुस्त पडने के कारण फिलहाल आसमान साफ है और दिन के समय निकलने वाली चटक धूप और उमस भरी गर्मी से लोग पसीना पसीना हो रहे है। घरों के अंदर  तो एसी कूलर मे भी लोगों का शरीर पसीने से तर हो रहा है।सावन के महीने में पड रही गर्मी के कारण लोगो का हाल बेहल है। इस माह रिमझिम बारिश होने की जगह लोग पसीना छोड रहे है।दिन हो रात लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। हालत यह नहाने के बाद कमरे में आते ही शरीर से पसीना टपकने लगता है।उमस भरी गर्मी के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों का भी बुरा हाल हो रहा है।लोग अब आसमान की ओर देख कर झमाझम बारिश होने का इंतजार कर रहे है।

Leave a Reply