ऋषिकेशः उपद्रव में 25 पर FIR के ख़िलाफ़ सड़क पर उतरे हिंदू संगठन, CM को ज्ञापन

ऋषिकेश में दो दिन तक हुए उपद्रव के मामले में बीजेपी समेत हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर पुलिस के मामला दर्ज करने के बाद हिंदू संगठनों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है.

सोमवार को हिन्दू संगठन पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सड़क पर उतर गए. बाज़ार में जुलूस निकाल कर इन लोगों ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा.

से पहले हिंदू संगठनों लोगों ने 25 लोगों पर एफ़आईआर दर्ज करने को पुलिस की एकतरफ़ा कार्रवाई बताते हुए कोतवाली में प्रदर्शन किया.

गिरफ़्तार लोगों में से एक युवक की मां ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को उनका बेटा परीक्षा दे रहा था लेकिन पुलिस ने उसका भी नाम एफ़आईआर में डाल दिया और उसे गिरफ़्तार कर लिया.

हिंदू संगठनों का कहना है कि पुलिस ने ऐसे ही फ़र्ज़ी रिपोर्ट तैयार कर निर्दोष लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है.

उधर उपद्रव के मामले में वांछित ऋषिकेश के पार्षद शिव कुमार गौतम रविवार को एफ़आईआर दर्ज होने के बाद से फ़रार हैं. गौतम को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का नज़दीकी माना जाता है.

Leave a Reply