एकदिवसीय में अभी तक बरकरार हैं वास के दो रिकार्ड 

कोलंबो । श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में दो ऐसे बड़े रिकॉर्ड है जो अभी तक कायम हैं। उनका पहला रिकॉर्ड पहली ही ओवर में हैट्रिक लेने का था। 2001 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए उस मैच में वास ने पहले ही ओवर की पहली ही तीन गेंदों पर हैट्रिक ले ली थी। ऐसा आजतक कोई भी गेंदबाज नहीं कर पाया है। इसके अलावा एकदिवसीय क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी इसी गेंदबाज के नाम है। वास ने बांगलादेश के खिलाफ इसी मैच में केवल 19 रन देकर 8 विकेट लिए थे। जो अभी तक रिकॉर्ड है। उस मैच में बांग्लादेश की टीम 38 रन पर ही सिमट गयी थी। वास गेंदबाजी के साथ ही जरूरत पडऩे पर अपनी टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी भी करते थे। 111 टेस्ट में उनके नाम पर 3089 रन दर्ज है। उनकी बल्लेबाजी औसत 24 रही। इसके साथ ही उनके नाम एक शतक के साथ ही 13 अर्धशतक भी हैं। इसी तरह 322 वनडे मैचों में उनके नाम पर 2025 रन दर्ज है। वास को एकदिवसीय क्रिकेट के स्लोग ओवर में बड़े हिटर के तौर पर भी जाना जाता था। तेज गेंदबाजों को आखिरी ओवरों में वह लंबे हिट लगाने के लिए मशहूर होते थे।
 

Leave a Reply