एक अक्टूबर से वन्य प्राणी सप्ताह

अपर मुख्य सचिव वन श्री ए.पी. श्रीवास्तव एक अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में राज्य-स्तरीय वन्य प्राणी सप्ताह-2019 का शुभारंभ करेंगे। इसी के साथ प्रदेश के सभी टाईगर रिजर्व, राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्य में भी वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जायेगा। सप्ताह का उद्देश्य वन्य प्राणियों का संरक्षण और सृष्टि में इनके अति-महत्वपूर्ण योगदान का नई पीढ़ी को अहसास कराना है। प्रदेश में हर साल 1 से 7 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जाता है।

वन विहार में होने वाले राज्य-स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ चित्रकला प्रतियोगिता और वन्य प्राणी फोटो प्रतियोगिता प्रदर्शनी से होगा। दो अक्टूबर को पक्षी अवलोकन एवं जैव विविधता शिविर और युवा संसद होगी। तीन अक्टूबर को पक्षी अवलोकन एवं जैव विविधता शिविर, शिक्षक कार्यशाला और विद्यार्थियों के लिये फोटोग्राफी कार्यशाला एवं प्रतियोगिता होगी। चौथे दिन स्कूली बच्चों के लिये सृजनात्मक कार्यशाला और अनुपयोगी सामग्री से वन्य प्राणी बनाने की प्रतियोगिता होगी।

शनिवार पांच अक्टूबर को पक्षी अवलोकन एवं जैव विविधता शिविर, रंगोली प्रतियोगिता, पॉम पेंटिंग और मेंहदी प्रतियोगिता होगी। छह अक्टूबर को पक्षी अवलोकन एवं जैव विविधता शिविर और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का फाईनल दौर होगा। समापन के दिन सात अक्टूबर को फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, फेस पेंटिंग और पुरस्कार वितरण होगा।
 

Leave a Reply