एक नाव में सवार हैं बीजेपी और कांग्रेस:हनुमान बेनीवाल
चूरू। राजस्थान के सुजानगढ़ में आरएलपी के हनुमान बेनीवाल ने उप चुनाव प्रत्याशी सीताराम नायक के समर्थन में आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों एक ही नाव पर सवार हैं। ऐसे नेताओं को सबक सिखाने के लिए जरूरी है कि जनता आरएलपी के हाथ मजबूत करें। बेनीवाल ने कहा कि जिस प्रकार वसुंधरा राजे के बंगले को खाली होने से बचाने के लिए गहलोत कानून ले आए, ठीक उसी प्रकार वसुंधरा ने गहलोत की सरकार को बचाने के लिए जी जान लगा दी। ऐसी राजनीति के कारण प्रदेश की जनता त्रस्त है।
वहीं प्रत्याशी सीताराम नायक ने कहा कि मैं जनता के बीच रहूंगा और बिजली, पानी, शिक्षा के साथ-साथ किसान हितों के मुद्दों को आगे बढ़ाउंगा। इस दौरान भाजपा देहात नेता रहे रामप्रताप बीडासरा, धर्मचंद नायक ने आरएलपी का दामन थामा, जिनका हनुमान बेनीवाल ने दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनंदन किया। वहीं अंजू देवी, संतोष पायल सहित अनेक आरएलपी ज्वाइन करने वाली महिलाओं का विधायक इंदिरा बावरी ने स्वागत किया। कार्यक्रम में अमृता राव, रतनलाल नायक, रामप्रताप बीडासरा, एडवोकेट तिलोकचंद मेघवाल, राकेश कुमार, जिलाध्यक्ष मदनलाल, प्रदेश प्रवक्ता महिपाल महला, राष्ट्रीय मंत्री मनीष चैधरी सहित अनेक वक्ताओं ने विचार प्रकट किए।