गोपालगंज में टैंक और जीप के बीच ‎भिंडत, 3 की मौत और 6 घायल

गोपालगंज । बिहार के गोपालगंज में एक तेल टैंकर और यात्रियों से भरी कमांडर जीप की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में चालक सहित 3 लोगों की मौत और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पु‎लिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के ‎लिए भेजा और घायलों को इलाज के ‎लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें गोपालगंज सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना मीरगंज के बथुआ रोड स्थित लाइन बाजार की है। मृतकों में कमांडर जीप का चालक और दो महिलाएं शामिल हैं। जानकारी के मुता‎बिक, लाइन बाजार से कमांडर पर सवार होकर करीब 10 लोग मीरगंज की तरफ आ रहे थे। वहीं तेल भरा टैंकर तेज रफ्तार में बथुआ बाजार की तरफ जा रहा था। तभी अचानक कमांडर जीप और तेल टैंकर में भिड़ंत हो गई। तेज रफ्तार में हुई इस टक्कर में कमांडर जीप सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 9 लोगों को गंभीर हालत में हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां घायलों का प्राथमिक इलाज किए बिना उन्हें आननफानन में गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन सदर अस्पताल में इलाज के दौरान कमांडर जीप के चालक और एक अन्य महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है ‎कि मृतकों में कमांडर जीप का चालक सुरेश मांझी 55 वर्षीय की मौत हुई है, जो मीरगंज के अमठा गांव का रहने वाला था जबकि एक महिला आशा देवी की भी मौत इलाज के दौरान हो गई। 
मृतका उचकागांव थाना के ब्रह्माईन गांव के निवासी चुमन साह की पत्नी थी। जबकि इस हादसे में एक और महिला की मौत मौके पर हो गयी थी, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। गुस्साए लोगों ने बथुआ रोड स्थित लाइन बाजार में जमकर हंगामा किया और रोड को जाम कर दिया। मौके पर हथुआ एसडीपीओ सहित कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है। साथ ही पुलिस लोगों को समझाकर शांत करने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply