एयरटेल ने एलटीई 900 टेक्नोलॉजी के साथ राजस्थान में 4जी नेटवर्क कवरेज का विस्तार किया

जयपुर,भारत के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेलीकम्यूनिकेशन प्रदाता, भारती एयरटेल (“एयरटेल“) ने आज, राजस्थान में अपने 4जी नेटवर्क को 900 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम पर एलटीई 900 टेक्नोलॉजी के साथ और अपग्रेड किया जो अपने स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए नेटवर्क अनुभव को और बेहतर बनाएगा। अभी इस नेटवर्क के द्वारा राजस्थान के 16 जिलो, 132 शहर और 25,119 गांव कवर किए गए हैं और शेष जिले जल्द ही कवर किए जाएंगे l
इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि 900 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के अत्यधिक प्रसार और पहुंच को देखते हुए, एयरटेल स्मार्टफोन ग्राहक अपने- घरों, मॉल और कार्यालयों के अंदर बेहतर 4 जी सेवाओ का आनंद ले सकेंगे। इस तकनीक के परिणामस्वरूप सभी जिलो में एयरटेल 4जी को बेहतर अनुभव किया जाएगाl
राजस्थान भारती एयरटेल की सीईओ, निधि लौरिया ने कहा-  ‘‘आज हम अपने स्मार्ट फोन ग्राहकों को हाई स्पीड डाटा और वॉइस के लिए बेस्ट -इन-क्लास नेटवर्क अनुभव प्रदान करने पर बहुत उत्साहित हैं । एलटीई-900 को लागू करने से एयरटेल कवरेज का विस्तार होगा, खासकर घरों और इमारतों के अंदर ग्राहकों को  बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।एयरटेल स्मार्टफोन ग्राहक हमारे एडवांस नेटवर्क पर हाई स्पीड डेटा कनेक्टिविटी और एचडी गुणवत्ता कॉलिंग के अनुभव का आनंद ले सकेंगे। ’’   
अपने नेटवर्क ट्रांसफॉर्म प्रोग्राम के तहत एयरटेल प्री-5जी, मैसिव मिमो (एमआईएमओ) और कैरियर एग्रीकेशन जैसी तकनीकों को लागू कर रहा है ताकि मौजूदा स्पेक्ट्रम पर नेटवर्क केपेसिटी को बढ़ाया जा सके। अपने नेटवर्क लीप प्रोग्राम के तहत कंपनी नेटवर्क को और भी बेहतर करने के लिए निवेश के प्रति कटिबद्ध है।
एयरटेल अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए 4 प्रकार के मजबूत स्पेक्ट्रम बैंड 2300, 1800, 2100 और 900 मेगाहर्ट्ज़ का उपयोग बाधारहित विश्वस्तरीय 4 जी  नेटवर्क प्रदान करने के लिए करता है ।
भारती एयरटेल लिमिटेड अग्रणी ग्लोबल टेलीकम्युनिकेशंस कंपनी है, जो एशिया और अफ्रीका के 18 देशो में काम करती है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है। कंपनी सब्सक्राईबर्स की दृष्टि से विश्व के सर्वोच्च 3 मोबाईल सर्विस प्रोवाईडर्स में से एक है। भारत में कंपनी 2जी, 3जी और 4जी वायरलेस सेवाएं, मोबाईल कॉमर्स, फिक्स्ड लाईन सेवाएं, हाईस्पीड होम ब्रॉडबैंड, डीटीएच, इंटरप्राईज़ सेवाएं जैसे कैरियर्स को नेशनल एवं इंटरनेशनल, लाँग डिस्टैंस सेवाएं आदि प्रदान करती है। अन्य जगहों पर यह 2जी, 3जी, 4जी वायरलेस सेवाएं और मोबाईल कॉमर्स प्रदान करती है। मार्च, 2019 के अंत तक भारती एयरटेल के पास 403 मिलियन से अधिक ग्राहक थे। अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें

Leave a Reply