एलआईसी के निवेशकों ने आईपीओ में दिखाई दिलचस्पी

एलआईसी के आईपीओ में देश-विदेश के कुल 25 एंकर निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई है। एंकर निवेशकों के लिए इश्यू दो मई को खुलेगा। रिटेल के लिए 4 मई से खुलेगा।एलआईसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सरकार 3.5 फीसदी हिस्सा बेचकर करीबन 21 हजार करोड़ रुपये जुटाएगी। 1956 में जब कंपनी बनी थी, उस समय सरकार ने 5 करोड़ रुपये से इसे शुरू किया था। हालांकि बाद में इसे बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये कर दिया गया था।

एलआईसी के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ मोहंती ने बकाया कि आईपीओ के बाद भी सरकार का सॉवरेन कवर जारी रहेगा। साथ ही एलआईसी में सरकार अपनी हिस्सेदारी 51 फीसदी से कम नहीं करेगी और इसकी मालिक बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले दो साल से कोई लाभांश नहीं लिया है।

Leave a Reply