एशिया की सबसे बड़ी फल-सब्जी मंडी पर बढ़ा कोरोना का कहर

नयी दिल्ली । एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर फल एवं सब्जी मंडी पर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड‑19) का खतरा तेजी से बढता जा रहा है। उत्तर दिल्ली जिलाधिकारी दीपक शिंदे ने बुधवार को बताया कि आजादपुर मंडी से जुड़े 11 व्यापारियों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। इन लोगों के संपर्क में जो लोग आए हैं उनका पता लगाने का काम शुरु कर दिया गया है।

श्री शिंदे ने बताया कि पाजिटिव पाये गए लोगों का हालांकि मंडी से सीधा संबंध नहीं है और ऐहतियात के तौर पर इनके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है। पिछले दिनों भी मंडी से जुड़े एक व्यापारी के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट थी। अब यहां व्यापारियों के संक्रमण का मामला सामने आने पर कई दुकानों को सील किये जाने की कार्रवाई की जा रही है तथा व्यापारियों के संपर्क में आने वालों का पता लगाकर क्वेंरटाइन भी शुरु किया गया है।

गौरतलब है कि आजादपुर एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी है। मंडी में हजारों कारोबारी रोजाना खरीद‑फरोख्त के लिए आते हैं। यहां से कुछ दिन पहले पूर्णबंदी उल्लंघन की रिपोर्ट भी आईं थी। बतादें कि अभी देश की राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में तीसरे नंबर पर है। राजधानी में वायरस के अबतक कुल 3337 मामले सामने आ चुके हैं और 54 लोगों की मृत्यु हुई है।

Leave a Reply