ऑस्ट्रेलियन ओपन सेमीफाइनल में फेडरर और जोकोविच में होगा मुकाबला 

मेलबर्न । ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में स्विटजरलैंड के अनुभवी खिलाड़ी रोजर फेडरर का मुकाबला सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच से होगा। इससे पहले 38 साल के फेडरर ने सात मैच अंक बचाकर वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब सेमीफाइनल में गुरुवार को उनका मुकाबला गतविजेता सर्बिया के जोकोविच से होगा। फेडरर ने क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में सैंडग्रेन को 6-3, 2-6, 2-6, 7-6 (10-8), 6-3 से हराया। वहीं एक अन्य मुकाबले में 
जोकोविच ने क्वॉर्टर फाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिच को हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया। जोकोविच ने राओनिच को 6-4, 6-3, 7-6 से हराकर अपने आठवें ऑस्ट्रेलियन ओपन और 17वें ग्रैंड स्लैम की तरफ कदम बढाया। 
ऑस्ट्रेलियन ओपन में रेकार्ड 15वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविच ने फेडरर के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा, ‘फेडरर के प्रति मेरे मन में अगाध श्रद्धा है। मैं चाहूंगा कि अच्छा खेलने वाला खिलाड़ी जीते।’ वहीं महिला वर्ग में 
ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त बार्टी ने चेक गणराज्य की क्वितोवा को 7-6 (8/6), 6-2 से हराकर यहां पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनायी। अब बार्टी 1978 में क्रिस ओ नील की खिताबी जीत के बाद मेलबर्न में खिताब जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियन महिला खिलाड़ी बनने की कवायद में है। इसके अलावा सोफिया केनिन ने ट्यूनीशिया की ओनस जाबेर को हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
 

Leave a Reply