ओलंपिक अधिकारियों से बोले जापानी प्रधानमंत्री , खेलों का सुरक्षित आयोजन करके दिखाएंगे 

टोक्यो । जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने ओलंपिक की तैयारियों में लगे खेल अधिकारियों से कहा है कि कोरोना महामारी के इस बेहद कठिन दौर में हमें खेलों का सुरक्षित आयोजन करके दुनिया को दिखाना है।  कोरोना संक्रमण को रोकने सरकार ने आपातकाल लगाया है। इसी बीच दुनिया भर के खिलाड़ी, अधिकारी, स्टाफ और मीडियाकर्मी लगातार जापान पहुंच रहे हैं। ओलंपिक प्रतिस्पर्धा बुधवार से सॉफ्टबॉल और महिला फुटबॉल के साथ ही शुरु होंगी। सुगा ने यहां अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्यों के साथ बैठक में कहा,‘‘ दुनिया अभी बड़ी समस्याओं से घिरी है। ऐसे में हमें ओलंपिक की सफल मेजबानी कर उसे खुशी का अवसर देना है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ जापान को सुरक्षित आयोजन कर दुनिया को एक संदेश देना है। हम खेलों के दौरान भी जापान के लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखेंगे।’’
सुगा ने माना कि ओलंपिक तक का जापान का सफर बीच में बाधित हुआ है पर टीकाकरण शुरू होने के बाद यह कठिन राह अब समाप्त होने को है। वहीं इससे पहले जापान में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने ओलंपिक के दौरान विदेशों से लोगों के आने पर आपत्ति जतायी थी। इसी को देखते हुए इस बार ओलंपिक में स्थानीय के साथ ही विदेशी दर्शकों के प्रवेश पर भी रोक है। 

Leave a Reply