ओलम्पिक में परचम लहराने वाली साक्षी के कोच को भूली सरकार, नहीं मिली इनामी राशि

प्रदेश में खिलाड़ियों और उन्हे तैयार करने वाले कोच को बढ़ावा देने के लिए सरकारी दावे महज हवाई साबित हो रहे हैं. ओलम्पिक में देश का पहला मेडल दिलाने वाली पहलवान साक्षी मलिक के कोच कुलदीप मलिक को महाराष्ट्र सरकार ने 25 लाख रूपये का इनाम दिया है. वहीं हरियाणा सरकार के 10 लाख के इनाम के लिए एक साल से खींचतान जारी है और अभी तक मामला फाइलों में ही सिमटा है.

हरियाणा सरकार का हर मंत्री अपने प्रदेश की खेल नीति को अन्य प्रदेषों से बहतर बताते हुए खेलो पर करोड़ों रुपए खर्च करते हैं, लेकिन फिलहाल सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है. साक्षी मलिक के रियो ओलम्पिक में मेडल जीतकर वापस लौटने पर अगस्त 2016 में बहादुरगढ में प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह रखा गया था. जहां पर खुद सीएम खट्टर के अलावा प्रदेश सरकार के कई मंत्री शामिल हुए थे.

कार्यक्रम के दौरान सीएम खट्टर ने अपने हाथों से साक्षी को ढाई करोड़ तो उनके दोनो कोच कुलदीप मलिक और मनदीप सिंह को भी दस-दस लाख रूपये के डमी चेक दिए थे, लेकिन एक साल के बाद भी उन्हें इनाम की रकम नहीं मिल पाई है.

चीफ कोच कुलदीप मलिक का कहना है कि सरकार को इनाम समय पर देना चाहिए ताकि सभी का मनोबल बना रहे, लेकिन सरकार समय पर इनाम नहीं देती है. वहीं खिलाड़ियों की सुविधाओं पर भी ध्यान देना चाहिए. कूलदीप मलिक ने कहा कि अगर सरकार समय पर इनामी राशि दे तो खिलाड़ी बहुत अच्छा कर सकते हैं. वहीं महाराष्ट्र सरकार ने सभी खिलाड़ियों और उनके कोचों को सम्मनित किया है.

Leave a Reply