कन्हैयालाल के परिजनों से सीएम गहलोत ने की मुलाकात

सीएम अशोक गहलोत उदयपुर स्थित मृतक कन्हैयालाल के घर पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। सीएम ने कन्हैयालाल के परिवार को 51 लाख का चेक सौंपा।सीएम गहलोत ने कहा कि एनआईए एक महीने के अंदर इस केस में जल्दी सजा दिला दे। कन्हैया को सुरक्षा दी गई या नहीं, क्या कमी रही, सभी चीजें जांच में सामने आ जाएगी। हमें एनआईए की जांच पर भरोसा करना चाहिए। जांच निष्पक्ष होगी। हम पूरा सहयोग करेंगे। 

उदयपुर हत्याकांड के विरोध में गुरुवार को सर्व समाज की ओर से मौन जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में हजारों लोग शामिल हुए। कलेक्ट्रेट से लौटते समय दिल्लीगेट चौराहे पर कुछ युवकों ने पथराव कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा।उदयपुर में मौन जुलूस निकाला गया। हत्या के विरोध में लोग हाथों में तिरंगा और भगवा झंडा लेकर सड़क पर उतरे। कई लोगों ने पोस्टर के जरिए आरोपियों की फांसी की मांग की। हालांकि, जुलूस के दौरान कुछ इलाकों में छुटपुट वारदातों की खबरें भी आ रही हैं। एक ढाबे को जला दिया गया। एक धर्मस्थल को भी नुकसान पहुंचा है। पथराव हुआ है। हिंदू और अन्य संगठनों ने जयपुर, उदयपुर, पाली, कोटा, जालोर, जैसलमेर सहित कई जिलों में बंद का एलान किया है।उदयपुर सापेटिया गांव में एक इंजीनियरिंग फैक्ट्री थी। उसमें एसआईटी ने छापा मारा है। वहां से धारदार हथियार बरामद किए हैं। कन्हैयालाल की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार इसी फैक्ट्री में बनाए गए थे। इसी तरह के और भी हथियार हैं, जिन्हें पुलिस ने बरामद किया है। इसी फैक्ट्री में दोनों आरोपियों ने हत्या के बाद वीडियो बनाया था। एसआईटी ने फैक्ट्री को सील कर दिया है। वहां से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए हैं। 

Leave a Reply