करनाल में टला बड़ा रेल हादसा, ट्रेन ड्राइवर ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक, कई यात्रियों को आई चोटें

हरियाणा के करनाल में गुरुवार सुबह बड़ा ट्रेन हादसा टल गया है. हिमालय क्वीन/एकता एक्सप्रेस ट्रेन ड्राइवर ने स्टेशन मास्टर का मैसेज नहीं सुना और ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर रोके बिना आगे बढ़ गया. जिसके बाद ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े.

 

कई यात्रियों के चोटें भी आई हैं. अंबाला-दिल्ली रेलमार्ग पर ये हादसा होने से टल गया. जिसके बाद कई यात्रियों ने हंगामा भी किया. स्टेशन मास्टर ने पूरे मामले की शिकायत की है और ट्रेन ड्राइवर को जिम्मेदार बताया.

 

आपको बता दें कि इससे पहले पंजाब के संगरूर में शनिवार देर शाम दो ट्रेनें आमने-सामने आ गई थी. कोई बड़ा हादसा होता इसके पहले ही पॉइंटमैन ने सतर्कता दिखाते हुए दोनों गाड़ियों को रुकवा दिया था. हालांकि, इस घटना के कारण करीब दो घंटे तक रेल मार्ग प्रभावित रहा.

 

मिली जानकारी के अनुसार, जाखल-लुधियाना रेलवे ट्रैक पर शताब्दी ट्रेन 100 की स्पीड में रेड सिग्नल क्रॉस कर गई. आगे इसी ट्रैक पर हिसार-लुधियाना पैसेंजर ट्रेन गुरने स्टेशन पर खड़ी थी. इस बीच पॉइंटमैन की नज़र शताब्दी पर पड़ी.

Leave a Reply