कल से कैश निकालने की लिमिट खत्म, जितनी चाहें उतनी निकालें राशि

नई दिल्लीः नोटबंदी के बाद बचत खाते से पैसे निकालने की सीमा सोमवार (13 मार्च) से खत्म हो जाएगी। अकाऊंट होल्डर्स अपने बचत खाते से जितना चाहें उतना कैश विद्ड्रॉल कर सकते हैं। अभी सेविंग अकाऊंट से कैश विद्ड्रॉल की लिमिट 50 हजार रुपए है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आर.बी.आई.) ने दो फेज में कैश विद्ड्रॉल लिमिट खत्म करने की बात कही थी। पहले फेज में 20 फरवरी से वीकली विद्ड्रॉल लिमिट बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दी गई। वहीं, 13 मार्च से यानी होली के दिन से कैश विद्ड्रॉल पर कोई लिमिट नहीं होगी।

करंट अकाऊंट से 1 फरवरी से ही लिमिट खत्म 
– करंट अकाऊंट से यह पाबंदी 1 फरवरी से ही खत्म कर दी गई थी। इसके अलावा ओवरड्रॉफ्ट और कैश क्रेडिट खातों से विद्ड्रॉल की लिमिट भी खत्म कर दी गई थी।
– 1 फरवरी से ए.टी.एम. से भी कैश विद्ड्रॉल की लिमिट खत्म कर दी गई थी लेकिन बचत खाते पर तब 24 हजार रुपए की वीकली लिमिट बरकरार रखी गई थी।
– 20 फरवरी को बचत खाते पर कैश विद्ड्रॉल की लिमिट 50 हजार रुपए कर दी गई। 
– बता दें कि नोटबंदी के बाद से आर.बी.आई. ने पर्याप्त मात्रा में नए नोट बैंकों और ए.टी.एम. में पहुंचने से पहले कैश विद्ड्रॉल के लिए सीमा तय कर दी थी।
 – फिलहाल सभी तरह की पाबंदी 13 मार्च से खत्म हो रही है।

Leave a Reply