कांकरेज में नाबालिग लड़की को धमकी देकर युवक ने किया दुष्कर्म

बनासकांठा | जिले के कांकरेज गांव की सीमा स्थित खेत में नहा रही एक लड़की अश्लील तस्वीरें खींचने के बाद उसे वायरल करने की धमकी देकर एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया| स्थानीय सिहोरी पुलिस ने दुष्कर्म और पोस्को के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज की है| जानकारी के मुताबिक बनासकांटा जिले के कांकरेज गांव की सीमा पर एक खेत में अवयस्क युवती बाजरा के फसल की आड़ में स्नान कर रही थी| युवती को पता नहीं था कि प्रवीण ठाकोर नामक युवक उसकी तस्वीरें खींच रहा था| प्रवीण ने युवती की अश्लील तस्वीरें खींचने के बाद उसे वायरल करने की धमकी दी और युवती के साथ दुष्कर्म किया| दुष्कर्म करने के बाद भी प्रवीण ने युवती की अश्लील तस्वीरें वायरल कर दी| अवयस्क युवती अपने पिता के साथ सिहोरी पुलिस थाने पहुंच गई और प्रवीण के खिलाफ शिकायत कर दी| जिसके आधार पर पुलिस ने प्रवीण ठाकोर के खिलाफ दुष्कर्म और पोस्को के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है|

Leave a Reply