दमण भाजपा प्रमुख का पुत्र 60 दिन बाद गिरफ्तार, कूक से की थी मारपीट

अहमदाबाद | होटल के एक कूक के साथ मारपीट और उसे करंट देने के मामले में दमण पुलिस ने दमण भाजपा के प्रमुख गोपाल टंडेल के पुत्र को 60 दिनों के बाद गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू की है| जानकारी के अनुसार दमण भाजपा के प्रमुख गोपाल टंडेल के पुत्र हेमराज टंडेल की होटल सी प्रिन्सेस में बतौर कूक काम करने वाले मुकेश मलिक ने दो महीने पहले हेमराज के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी| जिसमें आरोप था कि गत 26 फरवरी को हेमराज टंडेल ने मुकेश टंडेल के साथ मारपीट की थी| होटल सी व्यू में मुकेश टंडेल के साथ मारपीट करने के बाद हेमराज ने उसे इलेक्ट्रिक शोक दिया था| पिछले दो महीने से पुलिस हेमराज को खोज रही थी, और करीब 60 दिनों के बाद आखिर वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया| हेमराज ने इस मामले में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दी थी| पुलिस ने आरोपी हेमराज को अदालत में पेश किया था| जहां कोर्ट ने 14 मई तक कस्टडी में भेज दिया है|

Leave a Reply