कांग्रेस में नैतिकता नहीं बची है-पूनियां

xजयपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कांग्रेस पार्टी द्वारा आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम  के खिलाफ प्रस्ताव पास कर यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस में सत्ता की खातिर नैतिकता को हासिए पर खड़ा कर दिया है।
पूनिया ने कहा कि राष्ट्रवादी संगठन के खिलाफ पीसीसी में इस तरह की घटना निंदनीय है. पूनिया ने कहा कि जो काम न्यायपालिका और एसीबी का है, उस पर दबाव बनाने का काम अब पीसीसी की बैठकों में किया जा रहा है, पूनिया ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण, असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक बताया.पूनिया ने कहा कि, यह काम कानून का है, न्यायपालिका और प्रशासन की अपनी व्यवस्था है, लेकिन जब किसी राजनीतिक दल के कार्यालय में यह तय होने लगे तो फिर यह संस्थाएं क्या करेंगी? उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जो काले बादल कांग्रेस पार्टी और राज्य सरकार पर मंडरा रहे हैं, उससे ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार के प्रपंच मुख्यमंत्री गहलोत और कांग्रेस के अन्य नेता कर रहे हैं। पूनिया ने पीसीसी चीफ और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर आरएएस परीक्षा में रिश्तेदारों को अनैतिक फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि होना तो यह चाहिए था कि इस घटनाक्रम के बाद डोटासरा आगे होकर अपना इस्तीफा देते और पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करवाते, लेकिन इन सबसे ध्यान भटकाने के लिए वो नित नए षड्यंत्र कर रहे हैं. पूनिया ने कहा कि इसका परिणाम कांग्रेस को आज नहीं तो कल भुगतना पड़ेगा।

Leave a Reply