किशोरी बोली- पिता-भाई दूसरे लड़के से करा रहे शादी, मैं अपने प्रेमी से शादी करूंगी, चाहे मुझे घर छोड़ना पड़े

प्रेम, जब सिर चढ़कर बोलता है ताे अपनों की समझाइश बुरी लगती है। अपने भी दुश्मन नजर आने लगते है। लहार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी का प्रेम प्रसंग पास के ही गांव के एक युवक से चल रहा था। जब इस बात की खबर भाई-पिता को लगी तो उन्होंने विरोध किया। किशोरी, अपनी बात पर अड़ गई। पिता और भाई ने दूसरी जगह संबंध तय कर दिया। किशोरी ने इस बात का विरोध किया और शादी न करने की बात कही। इस बात पर परिवार के लोगों ने मारपीट कर दी। इसके बाद किशोरी ने थाने पहुंचकर पिता-भाई पर मारपीट का मुकदमा दर्ज करा दिया।

लहार कस्बे के वार्ड क्रमांक 7 में रहने वाले वाली 12वीं की छात्रा का प्रेम प्रसंग पड़ोस के गांव भटपुरा में रहने वाले एक युवक से चल रहा है। इस बात की भनक 17 वर्षीय किशोरी के परिवार वालों को लग गई। किशोरी, आए दिन बहाने बनाकर युवक से मिलने जाती थी। रात-रातभर पर मोबाइल फोन पर बातें करती थी। यह सब देखकर मोहल्ले के लोग के सामने भाई और पिता को नीचा देखना पड़ता था। इन सब बात को चलते भाई और पिता ने दूसरी जगह लड़का देखकर शादी पक्की करनी चाही। अभी युवती की उम्र 18 साल पूरी होने में कुछ महीने बांकी है। पिता और भाई शादी की उम्र पूरी होने के बाद शादी करने का विचार बना रहे थे। यह बात की जानकारी लगते ही किशोरी ने घर में हंगामा खड़ा करते हुए विरोध शुरू कर दिया। यह सब देखकर भाई सोबरन सिंह और पिता श्रीराम ने मारपीट कर दी। पिता और भाई द्वारा पिटााई किए जाने की सूचना 100 पर किशोरी ने दी। इस पर FRV किशोरी के घर पहुंची। पुलिस वाहन में बैठकर किशोरी थाने पहुंची। यहां पुलिस के सामने किशोरी पिता और भाई पर मामला दर्ज कराने की बात कहने लगी। पीछे से किशोरी की मां, भाई और पिता भी थाने आ गए। उन्होंने किशोरी को मनाना चाहा। वो अपनी बात पर अड़ी रही। किशोरी ने साफ तौर पर कह दिया कि मैं अपने प्रेमी से शादी करूंगी। भले ही मुझे घर छोड़ना पड़ा। आखिरकार किशोरी की बात को पुलिस को सुनना पड़ा और पिता-भाई पर मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके बाद पुलिस ने किशोरी को न्यायालय के आदेश पर बालिका आश्रय गृह में रखवाया।

Leave a Reply