केदारनाथ के साथ बदरीनाथ के भी दर्शन करने जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 तारीख को उत्तराखंड आएंगे. पहले उनका सिर्फ़ केदारनाथ जाने का कार्यक्रम था लेकिन अब वह बदरीनाथ भी जाएंगे.

मंगलवार को ही खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उच्चाधिकारियों की बैठक लेकर प्रधानमंत्री की केदारनाथ यात्रा की तैयारियों का जायज़ा लिया था. आधिकारिक रूप से अभी तक पीएम की बदरीनाथ यात्रा के बारे में नहीं बताया गया है.

20 अक्टूबर को जब प्रधानमंत्री केदारनाथ जाएंगे तो उसी दिन बदरीनाथ के दर्शन भी करेंगे. नरेन्द्र मोदी छह महीने में दूसरी बार उत्तराखण्ड के दौरे पर आ रहे हैं.

अब तक शासन प्रशासन की ओर से पीएम मोदी के केदारनाथ आगमन की तैयारी चल रही थी लेकिन अब बदरीनाथ में भी तैयारी शुरू हो गई है.

पीएम मोदी 20 अक्टूबर को सुबह आठ बजे दिल्ली से चलेंगे. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वे सीधे केदारनाथ जाएंगे. केदारनाथ में पीएम मोदी पांच योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

यह योजनाएं हैं- शंकराचार्य की समाधि स्थल का जीर्णोद्धार, मंदाकिनी घाट का शिलान्यास, सरस्वती घाट का शिलान्यास, संग्रहालय का शिलान्यास और केदारपुरी पुनर्निर्माण कार्य.

केदारनाथ के दर्शन और योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी सीधे बदरीनाथ के लिए रवाना हो जाएंगे. बता दें कि 2009 में गुजरात के मुख्यमंत्री रहते नरेन्द्र मोदी बदरीनाथ का दर्शन करने आए थे.

Leave a Reply