केदारनाथ में 9 फीट बर्फबारी ने थामी जिंदगी, दिल्ली तक बढ़ी सर्दी

उत्तराखंड और ह‍िमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी ने एक तरफ सैलान‍ियों के चेहरे पर रौनक ला दी है. वहीं, स्थानीय स्तर पर ये कठ‍िनाईयों का कारण बन गई है. पहाड़ी क्षेत्रों में दूर तक सफेद चादर सी ब‍िछी नजर आती है जो आंखों को लुभाने वाली लगती है लेक‍िन इस बर्फबारी से जब सड़कें जाम हो जाती हैं तो फ‍िर भारी मुसीबत भी लगती है.

यही कुछ इस समय उत्तराखंड और ह‍िमाचल के पहाड़ी इलाकों में देखने को म‍िल रहा है. यहां एक तरफ उत्तराखंड के केदारनाथ में 9 फीट बर्फ और माइनस 15 ड‍िग्री के बीच गणतंत्र द‍िवस मना तो वहीं श‍िमला के कुफरी में भारी बर्फबारी से नेशनल हाइवे 5 पर जाम की स्थ‍िति बन गई. इस बर्फबारी का द‍िल्ली तक में असर हो रहा है. द‍िन में भी कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने जनजीवन, असामान्य हो गया है.
केदारनाथ में जगह-जगह बर्फ की मोटी चादर ब‍िछी हुई है. हर जगह बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है.
इस रास्ते पर चलते समय पैर, कई फीट बर्फ में धंस जाते हैं. तब जाकर रास्ता पार हो रहा है.
केदारनाथ में जो धर्मशालाएं खाली पड़ी हैं, वहां भी बर्फ डेरा जमाने लगी है. 
केदारनाथ जाने वाले रास्ते पर भी बर्फ ब‍िछी हुई है. पगडंड‍ियों पर बर्फबारी के न‍िशान द‍िखाई दे रहे हैं.
केदारनाथ में 9 फीट तक बर्फबारी हुई और तापमान माइनस 15 ड‍िग्री तक पहुंच गया. कम तापमान में भी लोगों को हौंसला देखने लायक था. यहां गणतंत्र द‍िवस, केदारनाथ मंदिर के बाहर लोगों ने झंडा फहराकर हर्षोल्लास से मनाया.
ह‍िमाचल प्रदेश के मंडी ज‍िले में भारी बर्फबारी से जनजीवन असामान्य हो गया है. गांव वालों को बीमार होने पर अब डोली के सहारे बर्फ पर चलते हुए अस्पताल जाना पड़ रहा है. 
उत्तराखंड के चमोली में भी बर्फबारी के न‍िशान चारों तरफ द‍िख रहे हैं. गैरसैंण के व‍िधानसभा भवन के चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है.
श‍िमला में भारी बर्फबारी से ट्रैफ‍िक जाम के हालत बन गए हैं. वहां नेशनल हाइवे 5 पर बर्फ की वजह से वाहन फंसे हुए नजर आ रहे हैं. कुफरी में इस तरह के हालात बने द‍िख रहे हैं.
ह‍िमाचल प्रदेश में कुल्लू ज‍िले की शांगर वैली में बर्फ की चादर सी ब‍िछ गई है. यहां के स्थानीय लोग, पारंपर‍िक वेशभूषा में बर्फ पर चलते नजर आ रहे हैं.
 

Leave a Reply