केन्द्र, राज्य बीजेपी गहलोत सरकार को घेरने की तैयारी में जुटे

जयपुर । कांग्रेस की गहलोत सरकार कोरोना की पहले दौर से ही राज्य की आवाम् को मुकम्म चिकित्सा प्रणाली के साथ काम कर रही है इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राजस्थान में कोरोना रोकथाम में अपनायें गई कार्यप्रणाली को सराहा गया था मगर राजस्थान की भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने वल्लभनगर में हो रहे उपचुनाव के दौरान लगाया कि कांग्रेस सरकार कोरोना की आड में विकास के मार्ग से हटी रही है।
पूनियां ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और केन्द्र की मोदी सरकार मिलकर अब प्रदेश में गहलोत सरकार की कुनीतियों के कारण लोकतांत्रिक तरीके से धरने प्रदर्शन और आंदोलन की रूपरेखा बना रही है। उन्होने कहा कि गहलोत सरकार के तीन साल में दलित शोषित गरीब आवाम् पर घट रही घटनाओं से बेखबर है इस सरकार की बेखबरी के खिलाफ और जनहित में भाजपा आंदोलन करेगी।  पूनिया ने वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट और गाड़ी पर पथराव के आरोप लगाते हुए गहलोत सरकार में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर निशाना साधा है। आरोप है कि घटना उस वक्त हुई जब एक स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता विधानसभा प्रत्याशी हिम्मत सिंह झाला के समर्थन में टैक्सी पर स्टीकर लगाकर जा रहा था। तभी कुछ लोग आए और उसकी गाड़ी पर पथराव कर दिया। उससे मारपीट की और कपड़े भी फाड़ दिए। घटना के बाद बीजेपी कार्यकर्ता वल्लभनगर थाने पर जमा हुए और पुलिस को शिकायत भी दी, लेकिन अब तक पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है। उन्होने आरोप लगाया कि जिस तरह से राज्य में प्रतिनिधि एक से अधिक दुष्कर्म की घटनाएं, मॉब लिचिंग, मारपीट, चोरी,लूटपाथ, मर्डर की घटनाएं हो रही है भाजपा इन सब घटनाओं के विरोध में सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी।

Leave a Reply