कोरोना काल में जैकलीन ने बेजुबां जानवरों को खिलाया खाना 

मुंबई । श्रीलंकन ब्यूटी और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अक्सर अपने बोल्ड फोटोशूट्स से इंटरनेट पर तहलका मचाती रहती हैं, लेकिन इस बार वह अपने नेक कामों को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। जैकलीन ने कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों की मदद की है। उन्होंने हाल ही में योलो (यू ओनली लिव वन्स) फाउंडेशन के साथ मिलकर 'रोटी बैंक फाउंडेशन' से हाथ मिलाया है, जिसके जरिए वह इस माह एक लाख लोगों तक खाना पहुंचाएंगी।  जैकलीन ने बेजुबां जानवरों की मदद में हाथ आगे बढ़ाया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह उन बेजुबानों की मदद करती नजर आ रही हैं, जो इंसानों की तरह बोल कर मांग नहीं सकते। इन तस्वीरों में जैकलीन फीलाइन फाउंडेशन का दौरा करती नजर आ रही हैं। यह एक ऐसा एनजीओ है, जो सड़कों पर रहने वाले जानवरों की मदद करता है। 
इन तस्वीरों के साथ उन्होंने उन डॉक्टरों और वॉलंटियर्स की भी सराहना की है, जो लगातार बेसहारा जानवरों को एक सुर्क्षित जगह पर रखकर उनकी देखभाल कर रहे हैं। जैकलीन लोगों और बेजुबां जानवरों को खाना खिलाने के अलावा फ्रंटलाइन वर्करों को भी मास्क और सैनिटाइजर बाटेंगी, इनमें मुंबई पुलिस के जवान भी शामिल होंगे जो महामारी के बीच लगातार काम कर रहे हैं।  

Leave a Reply