कोरोना का डर शेयर बाजारों में कायम, सेंसेक्स 325 अंक टूटा

दुनिया भर के बाजारों में कोरोना वायरस के प्रकोप का डर कायम है. गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 57 अंकों की तेजी के साथ 39,947 पर खुला था, लेकिन थोड़ी ही देर में यह फिसल गया. सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स करीब 325 अंकों की गिरावट के साथ 39,562.90 पर पहुंच गया.

दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17 अंक की गिरावट के साथ 11,661 के स्तर पर खुला, लेकिन सुबह 10 बजे तक यह करीब 98 अंकों की गिरावट के साथ 11,580.25 पर पहुंच गया.

कोरोना वायरस का प्रकोप अब चीन से बाहर दक्ष‍िण कोरिया, इटली, ईरान जैसे देशों तक पहुंच गया है और तेजी से फैल रहा है. इस प्रकोप का डर दुनिया भर के शेयर बाजारों पर फिर हावी है. इसकी वजह से निवेशक शेयर बाजार से दूरी बना रहे हैं और सोना, बॉन्ड जैसे सुरक्षित साधनों में निवेश कर रहे हैं. गुरुवार को सुबह एश‍ियाई शेयर बाजारों में फिर गिरावट देखी गई.

बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में एसबीआई, डॉ. रेड्डीज लैब, एचयूएल, नेस्ले, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, टाइटन, यस बैंक शामिल रहे. इसी तरह गिरने वाले शेयरों में सिप्ला, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस और टीसीएस शामिल रहे.

सभी सेक्टर लाल निशान में चल रहे हैं. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में मामूली गिरावट है. बीएसई में करीब 326 शेयरों में तेजी और 297 शेयरों में गिरावट देखी गई.

बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 87 अंकों की गिरावट के साथ 40194 पर खुला था और कारोबार के अंत में सेंसेक्स 392 अंकों की गिरावट के साथ 39,888.96 पर बंद हुआ.

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 60 अंकों की गिरावट के साथ 11,738.55 पर खुला और सुबह 10.03 बजे तक करीब 94 अंकों की गिरावट के साथ 11,703.40 तक पहुंच गया. अंत में निफ्टी 119 अंकों की गिरावट के साथ 11,678.50 पर बंद हुआ.

Leave a Reply