कोरोना ने ली दुनिया में 5.37 लाख लोगों की जान, 1.15 करोड़ लोगों से ज्याद संक्रमित

जिनेवा। दुनिया का काल बन कर आई वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमितों की संख्या विश्व में अब 1.15 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि 5.37 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,15,92,259 हो गयी है, जबकि 5,37,487 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोविड-19 के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है। अमेरिका में कोरोना से अब तक 29,35,716 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,30,284 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 16,23,284 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 65,487 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 22,252 नये मामले सामने आये हैं और अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,19,665 हो गई है। इसी अवधि में कोरोना वायरस से 467 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 20,160 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 2,59,557 सक्रिय मामले हैं और अब तक 4,39,948 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।
 रूस में भी कोविड-19 के मामलों में चौथे नंबर पर पहुंच गया है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 6,86,852 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 10,280 लोगों ने जान गंवाई है। पेरु में लगातार हालात खराब होते जा रहे है वह इस सूची में पांचवे नम्बर पर पहुंच गया है वहां संक्रमितों की संख्या 3,05,703 हो गई तथा 10,772 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के मामले में चिली विश्व में छठे स्थान पर आ गया हैं। यहां अब तक कोरोना वायरस से 2,98,557 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 6384 है। ब्रिटेन संक्रमण के मामले में सातवें नंबर पर है। यहां अब तक इस महामारी से 2,87,290 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 44,321 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के मामले में मेक्सिको आठवें स्थान पर आ गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 2,61,750 पहुंच गई है और अब तक इस वायरस से 31,119 लोगों की मौत हुई है। स्पेन में कोरोना संक्रमितों की की संख्या 251,789 है जबकि 28,388 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 205721 हो गई और 3310 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 205,597 हैं और 29,923 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में 1,98,064 लोग संक्रमित हुए हैं और 9022 लोगों की मौत हुई है। वैश्विक महामारी कोरोना के उद्गमस्थल चीन में अब तक 84,889 लोग संक्रमित हुए हैं और 4,641 लोगों की मृत्यु हुई है।कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9771, कनाडा में 8748 , नीदरलैंड में 6147 , स्वीडन में 5433, इक्वाडोर में 4821 , मिस्र 3422, इंडोनेशिया 3241, इराक 2567, स्विट्जरलैंड में 1965, आयरलैंड में 1741, पुर्तगाल में 1620 और अर्जेटीना में 1582 लोगों की मौत हुई है।
 

Leave a Reply