खेत में रखी फसल में लगाई आग लाखों की क्षति

हसायन । थाना क्षेत्र के गांव धुवई में एक किसान के दस बीघा खेत की कटी रखी फसल को अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। जिससे किसान का लाखों रूपये का नुकसान हो गया। पीडिता ने घटना की तहरीर कोतवाली हसायन में दी है। धुवई निवासी षवाना बेगम पत्नी वेवा दिलषाद अली ने कहा है कि उसकी आठ बीघा गेहूं की फसल काटकर स्वयं ने मजदूरों के सहयोग से खेत में रख दी थी। मंगलवार की रात करीब साढे बारह बजे नामजदों ने उसकी फसल में आग लगा दी। इसकी जानकारी हुई तो उसने षोर मचाया। षोर षराबा सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गये और आग बुझाने का प्रयास किया। इसी बीच पुलिस एवं दमकल को भी बुला लिया गया। बडी मुष्किल से आग पर काबू पाया गया। इस बीच उसका लाखों रूपये का नुकसान हो गया। पीडिता ने कहा है कि उसके गांव के ही तारीफ पुत्र अत्तेखां, आसिफ व असलम पुत्र गण अत्ते खां को खेते भागते हुए उसके परिजनों ने देखा है। पीडिता ने इन लोगों के खिलाफ कोतवाली हसायन में घटना की तहरीर दी है। 

Leave a Reply