गायब मूर्तियों के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, 3 आरोपी हिरासत में

टोंक: टोंक शहर में स्थित राजकीय महाविद्यालय के पीछे अतिक्रमण कर प्रतिमाएं स्थापित करने और उसके बाद गुपचुप तरीके से इन प्रतिमाओं को उनके स्थान से हटाकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है. इस दौरान पुलिस ने गायब की गई 6 मूर्तियों को भी बरामद कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू की तरफ से मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन की. स्पेशल टीम ने मामले की छानबीन शुरू की. इस दौरान एक ही दिन में मामले का खुलासा कर हो गया.

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, मुख्य आरोपी शंकरलाल राजकीय महाविद्यालय के पीछे प्राचीन बावडी के पास गुपचुप तरीके से झाडफुंक कर लोगों का इलाज करता था. आरोपी शंकरलाल बड़ा मंदिर बनवाकर उसका मंहत बनना चाहता था. जिस कारण उसने यह पूरी साजिश रची. पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है.
 

Leave a Reply