गिर सोमनाथ और कच्छ में भूकंप के झटके से थर्राई जमीन

अहमदाबाद | बीती रात भूकंप के झटकों से गिर सोमनाथ और कच्छ जिले की जमीन थर्रा उठी| भूकंप का केन्द्र बिंदू तालाला से 16 किलोमीटर दूर उत्तर पूर्व में था| जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात कच्छ जिले के रापर और गिर सोमनाथ के तालाला में भूकंप के मामूली तीव्रता के भूकंप के झटकों से लोग नींद से जाग उठे| देर रात और सुबह गिर सोमनाथ जिले के तालाला और कच्छ जिले के भचाउ और रापर में भूकंप के झटके महसूस किए गए| तालाला में 3.5 तीव्रता और रापर में सुबह 5 बजे 2.9 की तीव्रता के भूकंप के झटके से लोगों में अफरातफरी मच गई| भूकंप के झटकों का असर कच्छ तक हुआ| भूकंप के केन्द्र बिंदु तालाला से 16 किलोमीटर दूर उत्तर पूर्व में था| गौरतलब है गिर सोमनाथ के तालाला तहसील के हिरणवेल गांव में कुछ समय पहले कई झटके लगे| गिर सोमनाथ में भूकंप की फोल्ट लाइन सक्रिय होने का पता चलने के बाद वहां सिस्मोग्राफ यंत्र रखा गया है| 

Leave a Reply