गुजरातभर में बरसाती माहौल, अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना

अहमदाबाद | अहमदाबाद समेत गुजरातभर में मानसून का विधिवत आगमन हो चुका है और सर्वत्र बरसाती माहौल बना हुआ है| अगले दो दिन गुजरात में भारी बारिश की संभावना के बीच आज दिन के दौरान राज्य की 113 तहसीलों में झमाझम बारिश हुई| भीषण गर्मी और उमस के बीच मेघा राहत बनकर आए और 1 से 4 ईंच तक पानी बरसाया| लो प्रेशर के कारण सौराष्ट्र, कच्छ, उत्तरी, मध्य और दक्षिण गुजरात में बारिश हो रही है| राज्य की 39 तहसीलों में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक आधे से पौने तीन ईंच तक बारिश हुई है| जिसमें 16 तहसीलों में एक से तीन ईंच और 23 तहसीलों में आधा से एक ईंच तक बारिश हुई है| दोपहर को सबसे अधिक बारिश दक्षिण गुजरात के तापी जिले के सोनगढ में 67 मिमी यानी पौने तीन ईंच  और नर्मदा जिले की डेडियापाडा तहसील में 64 मिमी यानी ढाई बारिश हुई| स्टेट इमर्जंसी ऑपरेशन सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक राज्य की 113 तहसीलों में कहीं ज्यादा तो कहीं बूंदाबांदी हुई| जामनगर जिले की ध्रोल तहसील में 54 मिमी, भावनगर तहसील में 52 मिमी, खेडा जिले की कपड़वंज तहसील में 48 मिमी, मोरबी के वांकानेर और भरुच के नेत्रंग तहसील में 40 मिमी, तापी जिले के वालोद तहसील में 34 मिमी, नर्मदा जिले के गरूडेश्वर में 33 मिमी, सुरेन्द्रनगर जिले के सायला तहसील में 30 मिमी, वडोदरा के करजण में 29 मिमी, छोटाउदेपुर के कवांट में 29 मिमी, आणंद में 26 मिमी, सूरत जिले के पलसाणा में 26 मिमी और भरुच के जंबुसर तहसील में 25 मिमी बारिश दर्ज हुई है| इसके अलावा राज्य क 23 तहसीलों में एक से आधा ईंच और 73 तहसीलों में आधा ईंच से कम बारिश हुई| साबरकांठा में दोपहर के बाद मध्यम बारिश शुरू हुई| जिले के पोशीना में तेज हवा के साथ तेज बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया| कच्छ में भी बरसाती माहौल बना हुआ है| जिले के गांधीधाम, नखत्राणा और मुंद्रा तहसील के ग्रामीण इलाकों में मेघा की धमाकेदार एन्ट्री हुई है| उत्तरी गुजरात के अंबाजी में गर्मी और उमस के बाद शाम को झमाझम बारिश शुरू हो गई| अमरेली जिले की सावरकुंडला तहसील के वाछयाली में भारी बारिश के कारण नदी में बाढ़ गई और इसमें बैलगाडी समेत उस पर सवार महिला पानी में बह गई| खबर लगते ही तहसीलदार, पुलिस और टीडीओ समेत घटनास्थल पर पहुंच गए और महिला की तलाश शुरू कर दी| तलाशी में नदी से बैलगाड़ी तो मिल गई, लेकिन उस पर सवार महिला की कोई खैरखबर नहीं मिली|

Leave a Reply