गुजरात में मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण 

अहमदाबाद | गुजरात में 23 अप्रैल को होनेवाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं| राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस मुरली कृष्णा के मुताबिक लोकसभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की ओर से अग्रिम कदम उठाए जा रहे हैं| चुनाव के ऐलान के बाद राज्यभर में 56907 लाइसंसी हथियारों में से 51995 पुलिस थाने में जमा करवा लिए गए हैं| चुनाव ऐलान के बाद ऐहतियात के तौर पर 67417 गैरजमानती वारंट जारी किए गए हैं, जबकि 303377 शख्सों को विभिन्न दफाओं के तहत हिरासत में लिया या है| चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई थी| राज्य में चुनाव खर्च के लिए जिला स्तर पर चुनावी तंत्र कार्यरत है| प्रत्येक जिले में चुनाव खर्च के एक नोडल अधिकारी और विभिन्न टीम का गठन किया गया है| चुनाव खर्च नियंत्रण के लिए नियुक्त विविध टीम और राज्य आबकारी व नशाबंदी विभाग द्वारा 20 अप्रैल 2019 तक रु. 524.34 करोड़ कीमत का करीब 130.73 किलो जितना कोन्ट्राबेन्ड ड्रग्स, रु. 11.13 करोड़ कीमत की 3.90 लाख लीटर शराब और रु. 7.58 करोड़ नकद और रु. 1.88 करोड़ कीमत का सोना-चांदी जब्त किया गया है| इस प्रकार नकद समेत रु. 544.94 करोड़ माल सामान जब्त किया गया| जब्त किए गए नकद में आयकर विभाग ने रु. 6.98 करोड़ और फ्लाइंग स्क्वॉड व स्टेटिक सर्वेलन्स टीम ने रु. 0.61 करोड़ जब्त की है| जिसमें 1.04 करोड़ सूरत से, रु. 0.94 करोड़ वलसाड, रु. 2.45 करोड़ अहमदाबाद से, रु. 1.24 करोड़ राजकोट, रु. 0.54 करोड़ वडोदरा से, रु. 0.35 करोड़ नवसारी से और रु. 0.97 करोड़ राज्य के अन्य जिलों से जब्त किए गए हैं|

Leave a Reply