गुरुद्वारों की शरण में लंदन आतंकी हमले के पीड़ित

लंदन: लंदन में गुरुद्वारों ने आज आतंकी हमले के बाद फंसे लोगों को शरण देने के लिए अपने दरवाजे खोल दिए। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक गुरुद्वारों में पीड़ितों को शरण देने के साथ ही उन्हें खाना भी दिया। हमले की खबर लगने के लगभग फौरन बाद सिखों ने ट्वीट किया कि उनके गुरद्वारे इस घटना को झेलने और वहां फंसे लोगों के लिए खुले हैं।

ग्लासगो गुरुद्वारा ने ट्वीट किया,‘‘आजरात प्रभावितों की मदद के लिए लंदन में हैशटैग सिख गुरुद्वारों के दरवाजे मदद और समर्थन में खाने और ठहरने के लिए खुले हैं। हैशटैग लंदनब्रिज हैशटैग युनाइटेड।’’ लंदन के दूसरे लोगों ने फेसबुक के एक नए फीचर का इस्तेमाल लंदन ब्रिज पर फंसे लोगों की मदद के लिए किया।

Leave a Reply