गुरु तेग बहादुर स्कूल में मनाया शहीदी दिवस 

बिलासपुर । श्रीगुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस श्री गुरु तेग बहादुर उच्चतर माध्यमिक शाला में मनाया गया। इस अवसर पर श्रीगुरु तेग बहादुर शिक्षण समिति द्वारा गुरुजी की छाया चित्र पर सरदार त्रिलोचन सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद ज्ञानी द्वारा पाठ कर अरदास किया गया। शिक्षण समिति के अध्यक्ष अजीत सिंह भोगल ने गुरु के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु तेग बहादुर ने अपने युग के शासन वर्ग की मानवता विरोधी नीतियों को कुचलने के लिए बलिदान दिया। कोई ब्रह्म ज्ञानी साधक ही इस स्थिति को पा सकता है। मानवता के शिखर पर वही मनुष्य पहुंच सकता है। उनका बलिदान ना केवल धर्म पालन के लिए अपितु समस्त मानवीय संस्कृति विरासत के खातिर था। विश्व इतिहास में धर्म व मानवता मूल्यों आदर्श एवं सिद्धांतों की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वालों में गुरु तेग बहादुर का स्थान अद्वितीय है। ऐसे महान गुरु जी को आज हम सब मिलकर याद कर उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। इस शहीदी दिवस के अवसर पर स्कूल के कुछ बच्चों को गुरु के याद में शिक्षण समिति द्वारा स्वेटर वह गणवेश दिया गया। इस अवसर पर समिति के चरण सिंह शेरा, त्रिलोचन सिंह बेस, गुरप्रीत सिंह भगत, सुखविंदर सिंह, कमलजीत सिंह सोहल, सुखविंदर सिंह, कमल जबल व स्कूल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
 

Leave a Reply