गोडाडीह के हितग्राहियों का पीएम आवास निर्माण अधूरा 

बिलासपुर । ग्राम पंचायत गोडाडीह सन  का केंद्र शासन द्वारा हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया था लेकिन अभी तक हितग्राहियों का आवास पूर्ण नहीं हो पाया इस लापरवाही को देखते हुए आवास मित्र रोजगार सहायक डिगेश भारद्वाज जो कि  ठेकेदार का भी  काम करता है इन्होंने ग्राम पंचायत गोडाडीह का आवास को अभी तक पूर्ण रूप से काम नहीं किया है हितग्राही मस्तूरी जनपद का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई इन अधिकारियों को समझना चाहिए या ग्राम पंचायतों का जो अधूरा आवास है उसको जाकर दिखना चाहिए की किन-किन हितग्राहियों का आवाज अधूरा है या नहीं अगर अधूरा पाए जाते हैं।
इस विषय में सबसे ज्यादा सबसे बढ़ते क्रम में मस्तूरी ब्लॉक ही आता है लेकिन मस्तूरी ब्लाक के अधिकारी भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है क्या है इस मामला अधिकारी लोग क्यों नहीं पहुंच पा रहे हैं ग्राम पंचायत गोडाडीह का मिलीभगत भी हो सकता है क्या चेक करें अगर सही पाया जाता है तो रोजगार सहायक  डिगेश भारद्वाज के ऊपर उचित करवाई किया जाए अधूरा आवास हुआ है उस हितग्राही का नाम हीरालाल भारती महेश रात्रे  छोटू रात्रे और अन्य कई हितग्राही का मकान अधूरा पड़ा हुआ है अधिकारीगण इस पर ध्यान नही दिया जा रहा है ।
 

Leave a Reply