गोल्ड का सपना टूटा, सेमिफाइनल में हारीं PV Sindhu, अब कांस्य पदक के लिए खेलेंगी मैच

टोक्यो: भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) को चल रहे टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के सेमीफाइनल मुकाबले में हार गई हैं. उन्हें चीनी ताइपे की ताई जू यिंग (Tai Tzu-Ying) के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा है.

सिंधु के गोल्ड का सपना टूटा
रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु (PV Sindhu) भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीद थी और जिस तरह उन्होंने टोक्यो में अबतक प्रदर्शन किया था उससे लग रहा था कि वह इस बार स्वर्ण पदक ला सकती हैं. लेकिन इस हार के साथ उनका यह सपना टूट गया.

सेमिफाइनल में हारीं सिंधु

छठी सीड सिंधु (PV Sindhu) को दूसरी सीड यिंग जू के हाथों 40 मिनट तक चले मुकाबले में 18-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा. सिंधु ने पहले गेम में बेहतर किया और शुरुआत में बढ़त भी ली लेकिन यिंग जू ने वापसी करते हुए पहला गेम अपने नाम किया. इसके बाद दूसरे गेम में सिंधु कोई चुनौती पेश नहीं कर सकीं और यह गेम भी हार गईं.

ताइ जु ने शुरुआती गेम में पहले दो अंक बनाये लेकिन इसके बाद सिंधू अधिक आक्रामक दिखी और उन्होंने लगातार पांच अंक बनाकर स्कोर 5-2 से अपने पक्ष में कर दिया. सिंधू ने इस बीच नियंत्रित खेल दिखाया और अपनी पहुंच का अच्छा इस्तेमाल किया. दोनों खिलाड़ियों ने करारे स्मैश और चतुरता से भरे ड्राप शॉट का अच्छा नजारा दिखाया. सिंधू ने 8-4 के स्कोर पर शॉट बाहर खेलकर ताइ जु को अंक दिया लेकिन भारतीय खिलाड़ी इंटरवल तक 11-8 से आगे रही.

ताइ जु ने इसके बाद लगातार तीन अंक बनाकर स्कोर 11-11 से बराबर किया. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को 18-18 के स्कोर तक बराबरी की टक्कर दी लेकिन चीनी ताइपै की खिलाड़ी ने यहां से लगातार तीन अंक बनाकर ताकतवर स्मैश से पहला गेम अपने नाम किया. दूसरे गेम के शुरू में सिंधू आगे थी लेकिन ताइ जु ने बेहतरीन ड्राप शॉट से स्कोर 4-4 से बराबर किया और लगातार चार अंक के साथ 7-4 से बढ़त हासिल कर दी. भारतीय खिलाड़ी ने अपनी तरफ से अच्छे प्रयास किये लेकिन ताइ जु ने उन्हें कोर्ट पर काफी छकाया और इंटरवल तक 11-7 की बढ़त बनाकर सिंधू को दबाव में ला दिया.

ताइ जु ने इसके बाद भी अपना दबदबा बरकरार रखा. सिंधू ने करारे स्मैश से स्कोर 8-13 किया लेकिन ताइ जु ने लगातार तीन अंक बनाए और फिर आठ मैच प्वाइंट में से पहले पर ही मैच अपने नाम किया.

अब भी भारत के लिए मेडल जीत सकती हैं सिंधु
सिंधु भले ही स्वर्ण पदक की रेस से बाहर हो गई हैं लेकिन उनके पास अभी कांस्य हासिल करने का मौका है. सिंधू के पास अब ओलंपिक में दो व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनने का मौका है.

सिंधू अब कांस्य पदक के लिये चीन की ही बिंग जियाओ से भिड़ेगी जिन्हें हमवतन चेन यू फेई ने पहले सेमीफाइनल में 21-16, 13-21, 21-12 से हराया था.
 

Leave a Reply